Varanasi: एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट वाराणसी ने गुरुवार को यूनिट ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और बचपन बचाओ आंदोलन की मदद से एक बाल तस्कर को गिरफ्तार कर उसके चंगुल से पाँच नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बरामद किया। तस्कर बच्चों को दिल्ली ले जाकर मजदूरी कराने की योजना बना रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, AHTU को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 15743 फरक्का एक्सप्रेस, जो प्लेटफॉर्म संख्या 9 पर आने वाली है, उसमें एक व्यक्ति पाँच नाबालिग बच्चों को लेकर दिल्ली की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही AHTU टीम, RPF और बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए कोच S-5 में दबिश दी और बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

Varanasi: बंगाल का रहने वाला है शातिर
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अब्दुल अजीज शेख के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के नया ग्राम (कालियाचक) का निवासी है। पूछताछ में सामने आया कि वह बच्चों को दिल्ली ले जाकर जबरन मजदूरी कराने की फिराक में था।
रेस्क्यू किए गए पाँचों बच्चे झारखंड के रहने वाले हैं। फिलहाल उन्हें चाइल्ड लाइन की देखरेख में सौंप दिया गया है, जहां उनकी काउंसलिंग और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना AHTU में केस दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।