Varanasi: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते आठ वर्षों में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा सरकार के गठन के बाद प्रदेश में कानून-व्यवस्था से लेकर आधारभूत संरचना तक व्यापक परिवर्तन हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का सुधार
डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति दयनीय थी। अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला था, जिससे व्यापारी, अधिकारी और आम जनता सभी असुरक्षा की भावना से ग्रस्त थे। लेकिन योगी सरकार बनने के बाद अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया गया, जिससे प्रदेश में अपराध दर में भारी गिरावट आई है। अपराधियों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई गई और उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए।
उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे का अभूतपूर्व विकास
डॉ. तिवारी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन चुका है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे जैसे कई हाईवे प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान कर रहे हैं। भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक लगाते हुए प्रदेश सरकार ने आर्थिक संतुलन बनाए रखा और बिना किसी नए कर के राज्य का राजस्व बढ़ाया।
Varanasi: व्यापार और उद्योग में निवेश की नई लहर
योगी सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बना है। पहले जहां निवेशक प्रदेश में निवेश करने से कतराते थे, अब वे प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। यूपी मॉडल की चर्चा पूरे देश और विदेशों में हो रही है।
कोरोना प्रबंधन में मिसाल बनी योगी सरकार
कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंता थी, लेकिन योगी सरकार ने प्रभावी प्रबंधन कर इसे नियंत्रित किया। इसी प्रकार, भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ, जिसमें 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया, और किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना नहीं हुई।
काशी में ऐतिहासिक परिवर्तन
वाराणसी की बात करें तो यह विश्व की सबसे प्राचीन नगरी और सांस्कृतिक राजधानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र के रूप में यह शहर वैश्विक पहचान बना रहा है। बाबा विश्वनाथ धाम, माता अन्नपूर्णा, बाबा काल भैरव सहित कई धार्मिक स्थलों को भव्य रूप में विकसित किया गया है।
दक्षिणी विधानसभा का आध्यात्मिक और व्यापारिक उत्थान
शहर दक्षिणी विधानसभा, जो बनारसी साड़ियों, गुलाबी मीनाकारी और अन्य पारंपरिक कारीगरी का केंद्र है, अब आर्थिक रूप से अधिक समृद्ध हो रही है। यहाँ 2000 करोड़ रुपये की लागत से आध्यात्मिक विकास कार्य किए गए हैं। 100 करोड़ रुपये की लागत से घाटों का पुनरुद्धार किया गया, जिससे गंगा निर्मलीकरण और पर्यटन को बढ़ावा मिला। श्री काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प के बाद यहाँ प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा सुधार
इन आठ वर्षों में दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के 22 परिषदीय विद्यालयों को नया स्वरूप दिया गया। मछोदरी विद्यालय को भारत के सबसे सुंदर परिषदीय विद्यालय के रूप में विकसित किया गया। स्वास्थ्य सुविधाओं में भी बड़ा सुधार हुआ है। शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की सुविधा जोड़ी गई। डायलिसिस, सीटी स्कैन, ब्लड बैंक और ऑक्सीजन प्लांट जैसी सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं।
अवसंरचना और यातायात सुधार
बेहतर यातायात सुविधाओं के लिए कज्जाकपुरा फ्लाईओवर और कोनिया घाट पुल का निर्माण हुआ। बेनिया अंडरग्राउंड पार्किंग और टाउन हॉल अंडरग्राउंड पार्किंग के निर्माण से यातायात की समस्या हल हुई। गोदौलिया से दशाश्वमेध और मैदागिन सड़क को आधुनिक तकनीक से विकसित किया गया। दशाश्वमेध स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी पूरा हुआ।
Highlights
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बड़े प्रोजेक्ट
वाराणसी को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित किया गया है। घाटों का कायाकल्प, सीसीटीवी सर्विलांस, ट्यूबवेल की संख्या में वृद्धि और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5000 घरों की स्वीकृति दी गई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 741 करोड़ रुपये के कार्य पूरे किए गए हैं।