Varanasi Chaubepur: बनकट गांव के समीप वाराणसी–गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। कौवापुर गांव निवासी लाला पाल अपनी भेड़ों को चराकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान लगभग साढ़े तीन बजे जब वह हाइवे पार कर रहे थे, तभी वाराणसी से गाजीपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने झुंड को रौंद दिया।
Varanasi: 16 की मौत, 14 गंभीर रूप से घायल
हादसे में 16 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भेड़ों को पशु अस्पताल चौबेपुर भेजा गया।

प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। इस संबंध (Varanasi) में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

