Varanasi: बाबतपुर को चौबेपुर से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण राजमार्ग पर बन रहा बहुप्रतीक्षित कादीपुर रेलवे ओवरब्रिज अब अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। शनिवार सुबह डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे आशीष जैन की मौजूदगी में स्टील बॉलस्ट्रिंग गर्डर की सफल लॉन्चिंग के साथ इस बड़े प्रोजेक्ट ने एक अहम पड़ाव पार कर लिया।

सुबह से ही रेलवे और निर्माण (Varanasi) से जुड़े अधिकारियों की टीम साइट पर मौजूद रही और पूरे क्षेत्र का सुरक्षा मानकों के तहत गहन निरीक्षण किया गया। इसके बाद लगभग 450 मीट्रिक टन वजनी और करीब 60 मीटर लंबे स्टील गर्डर की लॉन्चिंग प्रक्रिया सुबह 8:50 बजे शुरू हुई और निर्धारित समय के भीतर पूरी भी कर ली गई।

Varanasi: एक साल से चल रहे कार्य
करीब एक वर्ष से चल रहे निर्माण कार्य में इस विशाल स्टील संरचना की वेल्डिंग, फिटिंग और एलाइनमेंट को अत्यधिक सावधानी के साथ पूरा किया गया। गर्डर को निर्धारित स्थान पर पहुँचाने में ग्रिब्स तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसने इस महत्वपूर्ण चरण को सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।

यह ओवरब्रिज (Varanasi) 51 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है और यह पूर्व सांसद और कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के प्रयासों का परिणाम है। इसके बन जाने से कादीपुर, गोलधमकवां, परानापुर, अजांव, गरथौली, धौरहरा, छितमपुर, मुनारी, बर्थरा खुर्द, हडियाडीह और खेतलपुर सहित आसपास के कई गांवों के हजारों लोगों को जाम और रेलवे फाटक पर होने वाली दिक्कतों से स्थायी राहत मिलेगी।

इस महत्वपूर्ण चरण के दौरान एडीआरएम अजय सिंह, इंजीनियर गति शक्ति शशांक पांडेय, एई एन मुक्ता सिंह सहित कई वरिष्ठ अभियंता, अवर अभियंता, आरपीएफ टीम, रेलवे कर्मचारियों और ठेकेदारों की मौजूदगी रही।

