Varanasi: चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी से गांव के ही एक युवक महेश कुमार ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। पेट में गर्भ ठहरने पर डीएनए टेस्ट के नाम पर सात माह के बच्चे का गर्भपात करा दिया था। अब इस मामले में पुलिस ने अस्पताल प्रबंधक समेत छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
किशोरी के गर्भवती होने की जानकारी पर दोनों के परिजनों में आपस मे बातचीत हुई कि इसका डीएनए टेस्ट कराया जाय। फिर शादी कर दी जाएगी। डीएनए टेस्ट के नाम पर उसे 13 जून को आशा कार्यकर्त्री के माध्यम से चोलापुर के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उसको बेहोश कर गर्भपात करा दिया गया। होश में आने के बाद डॉक्टरों द्वारा उसके परिवार वालों को बताया गया कि बच्चा मृत पैदा हुआ है।
Varanasi: गर्भपात के बाद भी शादी की जिद पर अड़े परिजन
अविवाहित किशोरी के माता पिता को जानकारी होने पर पुनः पंचायत कर शादी करने की पहल की। परन्तु बात न बनने पर चौबेपुर थाने में लिखित तहरीर दी गई। जहां पर आरोपी महेश कुमार, राजू, सुरेंद्र, अनीता, अस्पताल के डॉक्टर व प्रबंधक पर धारा 376,313, 504 ,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल ने बताया कि आरोपी महेश नाबालिग है। उसकी उम्र साढ़े सत्रह वर्ष है। वादी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।आगे की जांच की जा रही है।