Varanasi: नई दिल्ली से वाराणसी की ओर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में एसी खराब होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस समस्या के चलते तीन यात्रियों की तबीयत भी बिगड़ गई। यात्रियों ने इस संबंध में एयरलाइंस स्टाफ से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।
गुरुवार शाम को इंडिगो एयरलाइंस का विमान, जिसमें 100 से अधिक यात्री सवार थे, नई दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भर रहा था। वाराणसी के यात्रियों ने बताया कि विमान के टेकऑफ से पहले ही एसी काम नहीं कर रहा था, जिससे विमान के भीतर काफी गर्मी हो गई। यात्रियों ने इस समस्या को विमान के कर्मियों के सामने रखा, लेकिन उन्हें जवाब मिला कि यात्रा के दौरान एसी खुद ही ठीक हो जाएगा।
Varanasi: गर्मी से बिगड़ी यात्रियों की हालत
गर्मी की वजह से दो-तीन महिला यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई, जबकि अन्य यात्री भी गर्मी से परेशान रहे। विमान के वाराणसी पहुंचने के बाद भी, यात्रियों ने एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कर्मियों से इस बारे में शिकायत की, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया।