चोलापुर थानाक्षेत्र (Varanasi) के उदयपुर दलित बस्ती में सात साल की बच्ची की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। बच्ची घर के बाहर उस समय खेल रही थी जब वह बिजली के खंभे में लगे स्टे रॉड की चपेट में आने से करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस दौरान बच्ची को बचाने में एक बुजुर्ग महिला को भी करंट लगा गया जिसका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद ग्रामीणों (Varanasi) ने बताया कि 15 दिन पहले इसी खम्भे में आ रहे करेंट की चपेट में आकर एक गाय की भी जान चली गयी थी जिसके बाद उन्होंने इसकी सुचना बिजली विभाग को दी थी लेकिर उन्होंने इस पर कोई सुध नहीं ली और उनकी लापरवाही की देन है कि एक मासूम बच्ची सोनाक्षी ने भी अपनी जिन्दगी गवां दी।
Varanasi : बारात विदा करके आराम कर रहा था परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर (Varanasi) थानाक्षेत्र के उदयपुर दलित बस्ती में रमेश की बेटी की शादी थी। रमेश की बीवी का भाई दशरथ पत्नी और सात साल की बच्ची सोनाक्षी के साथ आया था। सोमवार की सुबह बरात विदा होने के बाद सभी आराम कर रहे थे, तभी चीख-पुकार मची तो सब घर के बाहर दौड़े। यहां दशरथ की बच्ची सोनाक्षी बिजली के खम्भे के करंट के जद में आकर तड़प रही थी।
May You Read : अब आस्था का भी हुआ व्यवसायीकरण, आम भक्त होंगे अपने आराध्य से दूर
उसे बचाने पहुंची बस्ती की बुजुर्ग महिला को भी करंट का झटका लगा। लोगों ने उन्हें बचा लिया। जानकारी मिलते ही भीड़ लग गई। पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सोनाक्षी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सभी बिजली विभाग (Varanasi) की लापरवाही को कोस रहे हैं।