बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Varanasi Airport) पर शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था को विशेष रूप से सख्त कर दिया गया। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनज़र देश के 28 हवाई अड्डों पर उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं वाराणसी एयरपोर्ट को अति संवेदनशील श्रेणी में रखते हुए चौकसी और सतर्कता बढ़ा दी गई है।


Varanasi Airport पर चला विशेष सुरक्षा अभियान
हवाई अड्डे (Varanasi Airport) पर विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस दौरान सीआईएसएफ ने टर्मिनल भवन के 100 मीटर के दायरे में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए रैंडम चेकिंग की। साथ ही विमान यात्रियों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।

एयरपोर्ट (Varanasi Airport) की चारदीवारी से सटे गांवों में भी स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ के संयुक्त दल ने व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और हाई प्रोफाइल यात्रियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

हवाई अड्डा प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे और सभी सुरक्षा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। अधिकारियों के मुताबिक, जब तक भारत-पाक सीमा पर हालात सामान्य नहीं होते, तब तक सुरक्षा सतर्कता इसी तरह जारी रहेगी।