अरविन्द मिश्रा
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Varanasi Airport) पर नव निर्मित एयर ट्रैफिक कंट्रोल एटीसी टॉवर का लोकार्पण प्रधानमंत्री करने वाले है। जिसे देखते हुए एटीसी भवन को रंग विरंगे झालरों और सुगंधित फूलों से सजाया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर वायु सेना के विशेष विमान से शुक्रवार की सुबह पहुचेंगे।

वाराणसी हवाई क्षेत्र से प्रतिदिन करीब सात सौ से आठ सौ विमानों का आवागमन होता है। हवाई यातायात को बेहतर व सुरक्षित बनाए रखने में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर एटीसी की अहम भूमिका होती है। आसमान में ऊंचाई पर उड़ रहे विमानों को सही दिशा निर्देशन करने के साथ ही हवाई यातायात की निगरानी व कंट्रोल एटीसी के द्वारा ही किया जाता है।

वाराणसी एटीसी वर्तमान समय में लगभग 460 किमी हवाई परिधि में विमानों पर नजर रखता है। नये एटीसी का निर्माण कार्य वर्ष 2017 में शुरू हुआ था, जो कि 2023 में बनकर तैयार हुआ है। नए एटीसी टावर और भवन का निर्माण लगभग 28 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। विश्व स्तरीय सुविधा व अत्याधुनिक मशीनों से लैस वाराणसी के एटीसी टावर की ऊँचाई लगभग 34 मीटर है।


