अरविन्द मिश्रा
वाराणसी। बाबतपुर स्थित का लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे को देश के 13 हवाई अड्डे में प्रथम स्थान मिला है। जबकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर 38 वां स्थान प्राप्त हुआ है। ये रैंकिंग हवाई अड्डे के यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में दी गई है। यात्रियों को अच्छी और बेहतर सुविधाएं देने के चलते वाराणसी हवाई अड्डे को देश में प्रथम स्थान मिला है।
गौरतलब है कि देश के 13 हवाई अड्डे का सर्वे किया गया था। जिसमें 4.96 रेटिंग के साथ वाराणसी हवाई अड्डे ने प्रथम स्थान हासिल किया है। सर्वे के आधार पर रिपोर्ट में 4.96 रेटिंग के साथ वाराणसी को प्रथम स्थान मिला है। जबकि दूसरे नंबर पर इंदौर हवाई अड्डे को शामिल किया गया है। निदेशक आर्याम सान्याल ने बताया है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की पूरी कोशिश लगातार एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से की जा रही है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी को लेकर यह सर्वे कराया गया था।
पहले भी मिल चुका है प्रथम स्थान
इससे पहले भी सर्वे में 2020 में वाराणसी को पहला स्थान मिल चुका है। लेकिन इस वर्ष वाराणसी एयरपोर्ट को एक बार फिर इस सर्वे में पहला स्थान मिला है। सर्वे के दौरान यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के लिए उन्हीं से प्रतिक्रिया ली गई थी। इसमें हवाई अड्डे पर मिलने वाली तमाम सुविधाओं को जोड़ा गया था, जिसमें पार्किंग शुल्क से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य सुविधाएं शामिल की गई थी। निदेशक का कहना है कि कुल 35 सवालों के जवाबों के लिए यात्रियों से फार्म भी भरवाए गए थे और इसे वेरीफाई करने के बाद एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की टीम ने यह सर्वे रिपोर्ट जारी कर बनारस को प्रथम स्थान दिया है। फिलहाल यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और इस उपलब्धि को बनाए रखना ज्यादा महत्वपूर्ण है।