वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Varanasi Airport) पर बुधवार को एक महिला यात्री के बैग से 9 एमएम कारतूस बरामद होने से हड़कंप मच गया। जौनपुर जिले के कुसिया जलालपुर निवासी सुषमा मिश्रा इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से बेंगलुरु जा रही थीं, लेकिन सुरक्षा जांच में उनके बैग में कारतूस मिलने के बाद उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
जानकारी के अनुसार, महिला दोपहर करीब 12:40 बजे एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पहुंची थीं और टर्मिनल में प्रवेश के दौरान विशेष जांच के दौरान उनके सामान में संदिग्ध वस्तु पाए जाने पर CISF के जवानों ने सतर्कता बरतते हुए विस्तृत जांच की। इस दौरान बैग से एक 9 एमएम कारतूस मिला, जिसकी कोई वैध अनुमति या दस्तावेज महिला के पास नहीं था।
Varanasi Airport: सुरक्षा अधिकारियों ने महिला को पुलिस के किया हवाले
सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला की यात्रा पर रोक लगाई और पूछताछ के लिए उसे फूलपुर थाने की पुलिस (Varanasi Airport) के सुपुर्द कर दिया गया। फूलपुर थाना प्रभारी के अनुसार, महिला की यात्रा और कारतूस की वैधता से जुड़ी जानकारियों की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर इससे पहले भी यात्रियों के बैग से कारतूस और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद हो चुकी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि सुरक्षा के तमाम उपायों के बावजूद आखिर कैसे ये विस्फोटक सामग्रियां टर्मिनल भवन के भीतर पहुंच जा रही हैं। हालांकि CISF के जवान लगातार सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, और ऐसी घटनाओं को समय रहते पकड़ने में सफल हो रहे हैं।

