वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Varanasi Airport) को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। दरसल, शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस धमकी के बाद जांच एजेंसियां और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयीं तो वाराणसी पुलिस ने भी सर्विलांस की सहायता से जांच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने धमकी देने के आरोपित भदोही के एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Varanasi Airport : युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं
जानकारी के अनुसार, उस युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वहीं अधिकारियों के आदेश पर उसपर आगे की कार्रवाई होगी। इससे पहले भी होली पर वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद से प्रशासन काफी एक्टिव और चौकन्ने रहते हैं।