Varanasi: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की चुनावी हार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “जिस व्यक्ति को घमंड हो जाता है, उसकी हार निश्चित है।” उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बीजेपी की बी टीम करार दिया और कहा कि “ए टीम ने बी टीम को हरा दिया।”
रविदास जयंती पर पहुंचे अजय राय
अजय राय ने सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में मत्था टेका और लोककल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर साल गुरु रविदास जी की जयंती पर उनके दरबार में हाजिरी लगाती है और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास करती है।
Varanasi: गुरु रविदास के विचारों को आत्मसात करने की बात
अजय राय ने कहा, “गुरु रविदास जी ने समाज को एकता, समरसता और मानवता का संदेश दिया। उनके उपदेश जातिवाद, भेदभाव और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा देते हैं।”
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, फ़साहत हुसैन बाबू, शिवकुमार पटेल, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, चंचल शर्मा, सिद्धार्थ केशरी, विनोद सिंह, अशोक सिंह, राजीव राम, आशीष गुप्ता और रामशृंगार पटेल सहित कई नेता मौजूद रहे।