Varanasi: पूर्वांचल की सबसे बड़ी व सबसे पुरानी मंडी दालमंडी अब ध्वस्तीकरण की ओर अपना रुख कर चुकी है। CM योगी के आदेशानुसार शहर की सुंदरीकरण और सड़क मार्ग की चौड़ीकरण को लेकर अब दालमंडी गली को तोड़ा जा रहा है, ऐसे में इसकी जद में आने वाले सभी मकान और दुकान को तोड़ा जायेगा। वहीं इस मुद्दे ने अब राजनितिक रुख भी अपना लिया है। दालमंडी व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उतरे है। उन्होंने मंगलवार को अपने कांग्रेस कार्यालय पर दालमंडी के व्यापारियों से मुलाकात की और प्रेसवार्ता कर मीडिया से मुख़ातिब भी हुए।
अजय राय ने दालमंडी (Varanasi) पर हो रही कार्यावाही का पुरजोर विरोध किया, वहां के व्यापारिओं के साथ हो रहे उत्पीड़न पर अपनी नाराज़गी जताई। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ता व्यापारिओं के लिए लगातार लड़ रहें है।
उन्होंने आगे कहा कि कई पीड़ियों से चली आ रही (Varanasi) दालमंडी व्यापारिओं की दुकाने है, जो प्रशासन के द्वारा तोड़ी जारही है। आज पूरी तरीकें से गरीब व्यापारिओं की रोजी रोटी छिनी जारही है, ये अत्याचार, अन्याय निश्चित तौर पर नाकाबिल-ए बर्दाश्त है क्योंकि ऐसा करने से हज़ारों लोग पूरी तरह से बेघर और बेरोजगार हो जाएंगे।
Varanasi: बिना सहमति के नही तोड़ने देंगे मकान-कांग्रेस कार्यकर्ता अजय राय
अजय राय ने आगे कहा कि,बिना सहमती के एक भी दुकान या मकान नही लेना चाहिए क्योंकि उच्चय नयायालय में शपत पत्र में गृह मंत्री ने कहा था कि बिना सहमति के कोई घर मकान नही लेंगे। इसलिए सबसे सहमती कर के लोगों से बत चित कर तभी कोई कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कहा की आज पूरा परिवार बेघर हो रहा है इसकी पूरी ज़िम्मेदारी मोदी जी की है। अजय राय ने कहा कि जरुरत पड़ने पर हम और हमारे कार्यकर्ता डट कर खड़े रहंगे बिना सहमति से इनकी कोई भी जगह नही लेने देंगे। वहीँ दिल्ली में हुए घटना की निंदा करते हुए अमित शाह को इस्तीफा देने की बात कही।

