varanasi: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के ‘मठाधीश और माफिया’ वाले बयान पर समस्त साधु-संतों के साथ पुरे प्रदेश में लोगों में नाराजगी है। जहाँ एक तरफ सभी साधू-संतों के एक-एक करके बयान सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आज वाराणसी में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने भी इसपर आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला भी फूंका।

विरोध प्रदर्शन में सबसे पहले भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने सिगरा के गुलाब बाग़ स्थित कार्यालय से भव्य जुलुस निकाला। इस दौरान सभी लोगों के हाथों में अखिलेश के खिलाफ के तत्खियाँ नजर आई। वहीं सभी कार्यकर्ताओं (varanasi) ने जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद सिगरा थाने के पास पहुंचकर यह जुलुस जाकर समाप्त हुई। वहीं सिगरा थाने के सामने भाजुयमो के लोगों ने अखिलेश यादव का पुतला दहन किया और उनसे सभी साधू-संतों से माफ़ी मांगने की मांग की।

varanasi: अखिलेश यादव का दिमाग कुपोषित हो चुका है- महानगर अध्यक्ष
इसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जो मानसिक स्थिति है वह कुपोषण का शिकार हो चुके हैं। उनका दिमाग कुपोषित हो चुका है और इसीलिए उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि हमें अपने साधु-संतों को लेकर क्या बोलना चाहिए। उनके और उनके पिता की शुरू से ही यह मानसिकता रही है कि हमेशा माफियाओं का भरण पोषण करना है, लेकिन अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिस प्रकार से अखिलेश यादव ने मठाधीश और माफिया को लेकर बयान दिया है, इसको लेकर उन्हें पूरे साधु-संत समाज (varanasi) से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा जिस तरीके से उनके पार्टी का पतन हो रहा है, वह जल्द ही पुरे तरीके से समाप्त हो जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि चंदौली के सांसद का भी हाल ही में इसी प्रकार का बयान आया था। इसीलिए वह भी यह समझ जाए कि उत्तर प्रदेश में बाबा की सरकार है, यदि बुलडोजर चल जाएगा तो उसका अंजाम उन्हें भी भुगतना पड़ेगा।