Varanasi: ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगलवार को विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान का भव्य शृंगार व पूजन-अनुष्ठान किया गया। हनुमत लला से भीषण गर्मी से राहत की कामना की गई। भोर में पवनपुत्र का स्नान कराके पुजारी राजू पांडेय ने सिंधुर-तेल का लेपन किया। नूतन वस्त्र धारण कराके सुगंधित पुष्पों से भव्य शृंगार करके महंत नील कुमार मिश्रा ने आरती की।

Varanasi: मिष्ठान, फल व बेल के सरबत का लगा भोग
अक्षयवट हनुमान (Varanasi) को 11 किलो लड्डू, फल और बेल के सरबत का भोग लगाया गया। आरती के बाद बाबा के भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। शाम तक भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान महंत कमल मिश्रा, महंत बच्चा पाठक, रमेश गिरी आदि लोग मौजूद रहे।
Comments 1