Varanasi: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान जी का सावन के तीसरेशनिवार को भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया। शनिवार को मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी रही। शिव भक्त देर रात तक अक्षयवट हनुमान का दर्शन कर किया। भोर में 4 बजे मंगला आरती के पहले पुजारी राजू पांडेय ने हनुमत लला का स्नान कराकर सिंदूर और तेल का लेपन किया गया।
Varanasi:पहनाई गई 11000 दानों की रुद्राक्ष की माला
नूतन वस्त्र धारण कराके रुद्राक्ष के दानों से श्रृंगार किया गया। महंत नील कुमार मिश्रा ने आरती की जिसके बाद भक्तों (Varanasi) के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए। उन्होंने बताया- अक्षयवट हनुमान का रुद्राक्ष और सुगन्धित फूलों से श्रृंगार किया गया। इसमें उन्हें 11000 दानों की रुद्राक्ष की माला पहनाई गई।

मंगला आरती से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। भक्तों में प्रसाद लेने की होड़ सी लगी रही। इस दौरान महंत परिवार के कमल मिश्रा, बच्चा पाठक, रमेश गिरी, रजत, रोहित आदि लोग मौजूद रहे।