Varanasi Alert : जुमे की नमाज को देखते हुए वाराणसी अलर्ट मोड में है। कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ की शुरुआत के विरोध में मुस्लिम समाज ने नाराजगी जताई है। वाराणसी शहर में सभी दुकानों को बंद मुस्लिम समाज ने बाद कर दिया है। ऐसे में जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर बनाई रखी जा रही है। इतना ही नहीं ज्ञानवापी और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सम्पूर्ण परिसर पर ड्रोन द्वारा नजर रखा जा रहा है। ज्ञानवापी समेत उस पुरे इलाके में 2000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।



Varanasi Alert : पुलिस लगातार कर रही गश्त
सभी संवेदनशील इलाकों [Varanasi Alert] में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पुलिस लगातार गश्त करती नजर आ रही हैं। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस काफी एतिहात बरत रही है। बांसफाटक इलाके में मंडुआडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और चेतगंज थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने गश्त किया।

आपको बताते चलें कि इस वक़्त माहौल कुछ ऐसा हो गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी नमाज अदा करने के लिए पहुंचे हैं नमाजियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि पुलिस को कई नमाजियों को वापस भेजना पड़ रहा है ऐसे में प्रशासन [Varanasi Alert] भी काफी मुश्किलों का सामना करता नजर आ रहा है और सभी स्थितियों को अंडर कण्ट्रोल कर रहा है।


बता दें कि जिला न्यायालय के आदेश पर व्यासजी के तहखाने में शुर हुए पूजा-पाठ के विरोध में जुमे की नमाज के दिन यानि आज शुक्रवार को भी मुस्लिम समाज आक्रोश में नजर आ रहा है। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के महासचिव और मुफ़्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन नोमानी ने मुस्लिम समाज से शुक्रवार को भी वाराणसी [Varanasi Alert] बंद करने के एलान किया है और उन्होंने सिर्फ जुमे की नमाज पढ़ने और मस्जिद में दुआखानी करने की अपील सभी लोगों से की है इसको लेकर प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है।