Varanasi लोकसभा सीट के नामांकन के दूसरे दिन PDM प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव अपना नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इस दौरान जब उनका नामांकन जुलूस कचहरी परिसर पंहुचा तो पीडीएम के कार्यकर्ताओं और बीजेपी समर्थकों में जमकर नोक-झोंक हुई। इस हंगामे को देखते हुए वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला। दोनों पक्षों को शांत कराने और समझाने बुझाने में पुलिस जुट गई। लेकिन गहमागहमी इतनी बढ़ गई कि वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Varanasi: भाजपा विधिक प्रकोष्ठ के सदस्य ने बताई पूरी बात
इसके बाबत भाजपा विधिक प्रकोष्ठ के सदस्य अधिवक्ता शशांक शेकर त्रिपाठी [Varanasi ] ने बताया कि वाराणसी में बीजेपी की ओर से हमलोग निर्वाचन का काम देख रहे हैं और अभी बीते दिनों ओवैसी ने काशी में भडकाऊ भाषण दिया था जिसे लकर हमलोगों ने उन्हें खिलाफ निर्वार्चन आयोग में शिकायत दर्ज कराइ थी। इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से ओवैसी को नोटिस जारी हुआ था। आज इसी को लेकर इनके मन में आक्रोश था।

उन्होंने बताया कि हमलोग यहाँ निर्वाचन का काम कर रहे थे कि तभी इनलोगों ने हमपर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी भी थी। हमलोग तो सिर्फ 2-3 लोग इधर खड़े थे कि इतने में भारी संख्या में दूसरे पक्ष के लोगों [Varanasi] ने आकर हमपर हमला बोल दिया। उनका कहां था कि आपने ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, आपको जान से मार देंगे।
अधिवक्ता शशांक शेकर त्रिपाठी [Varanasi] ने इस वाक्या पर चुनाव आयोग से कार्यवाही की बात करते हुए कहा कि निर्चावन का विषय है और निर्चावन आयोग इसे संज्ञान में लेगा। हमलोग अपनी ओर से इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करेंगे।
एक अन्य अधिवक्ता ने आरोप लगते हुए कहा कि जिस प्रकार से इनके जुलुस में जो लोग नजर आ रहे थे उनकी अगर जांच की जाए तो उनमें ज्यादातर लोग अपराधी ही मिलेंगे। उन्होंने खिली आम हमें जान से मारने की धमकी दी। अगर निर्चावन आयोग इसे संज्ञान में नहीं लेता है तो यह बड़े ही दुःख की बात है।

आपको बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट के नामांकन के दूसरे दिन PDM प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव अपना नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे। इससे पहले मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के पास से उनका नामांकन जुलूस निकाला। इस जुलूस में वाराणसी से PDM उम्मीदवार गगन प्रकाश यादव के समर्थन में अपना दल कमेरावादी की नेता और विधायक पल्लवी पटेल भी मौजूद रही। इस मौके पर कार्यकर्ताओं व सहयोगियों ने पिछड़ा-दलित-मुसलमान के हक़ में जमकर नारेबाजी की।
PDM प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव ने कहा कि हमारे नामांकन से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी घबरा गए हैं। उनके तीन पदाधिकारी ऐसे हैं, जो बलात्कार करके जेल में हैं। जो बलात्कार नहीं कर पाए, वो मारपीट किए हैं। वो भी जेल में हैं। ऐसे ही पदाधिकारियों के बल पर भाजपा चल रही है। आज हमारे समर्थकों पर हमला किया गया। हम इसकी चुनाव आयोग से शिकायत कर न्यायालय तक जाएंगे।