Varanasi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अंतिम सातवें चरण का नामांकन 7 मई यानी आज मंगलवार से शुरू हो गया। वाराणसी लोकसभा सीट पर भी सातवे चरण में चुनाव होना है। कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में उम्मीदवारों द्वारा अपना-अपना नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक दाखिल किया जा जाएगा।


नामांकन प्रक्रिया के तहत सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कचहरी परिसर [Varanasi] के मुख्य द्वार पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया। कचहरी के नामांकन स्थल गेट को बैरिकेड कर वाहनों को वहां से अंदर जाने से रोका गया। प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि जिन्हें वाहनों के साथ कचहरी में प्रवेश करना है वो कचहरी के दैत्राबीर बाबा वाले गेट से प्रवेश करें और जिन्हें नामांकन स्थल गेट से अंदर जाना है वो बाहर स्टैंड पर अपने वाहनों को लगाकर पैदल ही अंदर जाए।

Varanasi: पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हुई हल्की नोक-झोंक
इसी बीच अधिवक्ताओं को भी वाहनों के साथ अंदर प्रवेश करने पर पुलिस ने रोका। वहां पर तैनात पुलिस ने उन्हें कचहरी के दैत्राबीर बाबा गेट [Varanasi] से प्रवेश करने को कहा गया। लेकिन अधिवक्तागण अपने-अपने वाहनों के साथ वहीं मुख्य द्वार पर ही रुक गए और उसी गेट अंदर जाने की बात कहने लगे। अधिवक्ताओं के इस जिद्द के चलते वहां तैनात फ़ोर्स और उनमें हल्की नोक-झोंक भी देखने को मिली।

ऐसे में वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इसके बाद मौके पर मौजूद एसीपी कैंट विदुश [Varanasi] ने भी उन्हें समझाया बुझाया। प्रशासन द्वारा काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद अधिवक्तागणों ने अपने-अपने वाहनों को दैत्राबीर बाबा गेट के पास बने वाहन स्टैंड पर अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर पैदल ही अंदर गए।

आपको बताते चलें कि अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी। इस बीच 2 दिन अवकाश भी रहेंगे। 11 मई को दूसरा शनिवार और 12 मई को रविवार होने के चलते नामांकन नहीं हो सकेगा।
Comments 1