Varanasi: कैंट पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को एक बड़े हथियार के खेप का पर्दाफाश हुआ। टीम ने कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 से कुख्यात असलहा तस्कर मिठाईलाल को दबोच लिया, जो पूर्वांचल के अपराधियों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करता था।

पुलिस ने आरोपी के पास से तीन 9MM पिस्टल, एक अर्धनिर्मित रिवॉल्वर, करीब 30 कारतूस (जिंदा व मिस फायर), 5 मैगजीन, 10 खोखे और असलहा बनाने में उपयोग होने वाले भारी उपकरण (Varanasi) बरामद किए हैं। आरोपी के पास से ₹452 नकद, ट्रेन टिकट और एक मोबाइल भी मिला है, जिसमें अवैध हथियार नेटवर्क से जुड़े लोगों के संपर्क नंबर मौजूद हैं।
Varanasi: पिछले कई दिनों से पुलिस राख रही थी निगरानी
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बुधवार को इसका खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मिठाईलाल मिर्जापुर का निवासी है, लेकिन पिछले कुछ समय से सारनाथ (Varanasi) में किराए के मकान में रह रहा था। उसने उसी कमरे को अवैध हथियार निर्माण की मिनी फैक्ट्री बना रखा था, जहां से वह पूर्वांचल के कई जिलों में बदमाशों को हथियार सप्लाई करता था।

इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में एसटीएफ और पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी के मूवमेंट की सूचना पहले से मिल रही थी, इसके बाद आधी रात उसे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर बैग के साथ देखे जाने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर टीम ने सारनाथ (Varanasi) स्थित उसके किराए के कमरे पर छापेमारी कर वहां से भारी मात्रा में हथियार और निर्माण सामग्री जब्त की। आरोपी के खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानों में पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत छह मुकदमे दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुका है।