ASI report of Gyanvapi : बीते 18 दिसम्बर को ज्ञानवापी मामले में ASI टीम ने अपनी सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट {ASI report of Gyanvapi} में पेश कर दिया था। जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में ASI की टीम ने बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की थी। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 21 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की। वाराणसी जिला जज की अदालत में दो सील बंद लिफाफे में पेश किये गये ज्ञानवापी के ASI सर्वे की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने पर आज निर्णय लिया जायेगा।
ASI report of Gyanvapi : बंद लिफाफे में दाखिल की गयी थी रिपोर्ट
बता दें कि 18 दिसम्बर को बंद लिफाफे में ASI द्वारा रिपोर्ट दाखिल करने के बाद हिंदू पक्ष ने जहां सर्वे रिपोर्ट की कॉपी तत्काल दिए जाने का अनुरोध किया, वहीं मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई है।
कोर्ट में दाखिल सील बंद लिफाफे {ASI report of Gyanvapi} की रिपोर्ट पर प्रतिवादी पक्ष अंजुमन इंतजामियां कमेटी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि पहले अदालत इस बात को सुनिश्चित करें कि यह रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाएगी। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहीं- बातों का अन्य लोगों से जिक्र नहीं किया जाएगा।