Varanasi: महाकुंभ से पहले वाराणसी में गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए थे। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नाविकों को स्पष्ट रूप से आदेश दिया गया था कि वे सभी यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाकर ही नौका विहार कराएं। साथ ही, नावों पर तय रेट लिस्ट प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया था।
गंगा आरती के दौरान अस्सी घाट का औचक निरीक्षण
हालांकि, इन निर्देशों के बावजूद नावों पर बिना लाइफ जैकेट यात्रियों को बैठाने और क्षमता से अधिक सवारी कराने की शिकायतें सामने आ रही थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) एस. चन्नप्पा (Varanasi) ने गंगा आरती के दौरान अस्सी घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर एक नाव को सीज कर दिया गया।
Varanasi: सुरक्षा मानकों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं
अपर पुलिस आयुक्त ने सभी नाविकों को चेतावनी देते हुए कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में बड़ी वृद्धि होगी, इसलिए किसी भी स्थिति में सुरक्षा मानकों (Varanasi) का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि क्षमता से अधिक सवारी बैठाने या बिना लाइफ जैकेट यात्रियों को नौका संचालन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी जल पुलिस और संबंधित अधिकारियों को गंगा में सतर्कता बनाए रखने और नावों पर निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी यात्रियों (Varanasi) को अनिवार्य रूप से लाइफ जैकेट पहनाकर ही नौका संचालन किया जाए, ताकि किसी भी दुर्घटना की संभावना से बचा जा सके।
Comments 1