Varanasi: राजातालाब थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ऑटो चालक का शव पेड़ से लटका मिला. इस घटना से गांव में सनसनी फ़ैल गई. घर से लगभग 500 मित्तर की दूरी पर युवक का शव लटका पाया गया. ग्रामीणों ने जब यह देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना राजातालाब पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन में जुटी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
Varanasi: पेड़ से गमछे के सहारे लटका मिला शव
मिली जानकारी के अनुरास, मृतक की पहचान बच्चे लाल उर्फ बचई गोड़ (45) कनकपुर निवासी के रूप में की गई है। बच्चे लाल गुरुवार की रात खाना खाकर सोने चले गए। दूसरे दिन सुबह उनके ना दिखने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसी दौरान गांव के बाहर खेतों के किनारे पेड़ से गमछे के सहारे उनका शव लटका हुआ पाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का एक पैर जमीन से काफी करीब था, इसीलिए यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है। ग्रामीणों (Varanasi) को शव को कहीं और मारकर लटकाए जाने की आशंका है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक छा गया। मृतक बच्चे लाल ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी मंजू देवी और एक पुत्र है।

