- टॉफी देने के बहाने बुलाया था
- मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में दबोचा
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नशेड़ी ऑटो चालक ने तीन साल की बच्ची से रेप का प्रयास किया। हालांकि शोर मचाने पर ऑटो चालक भाग निकला। इस कृत्स की सूचना पर मौके पर स्वंय डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह पहुंची और मामले की जानकारी ली। वहीं कुछ ही देर बाद आरोपी ऑटो चालक को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है। वहीं मासूम को मेडिकल के लिए भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार, दौलतपुर क्षेत्र में एक परिवार रहता है और उक्त परिवार के पड़ोस में ऑटो चालक नीरज विश्वकर्मा रहता है। रविवार को उसे बच्ची को टॉफी का लालच देकर बुलाया और दुष्कर्म का प्रयास किया। आसपास के लोगों की माने तो नीरज विश्वकर्मा नशेड़ी है और उसकी आदते गंदी है। टॉफी की लालच में बच्ची उसके पास चली आयी। बच्ची के साथ वह गलत हरकत करने लगा। बच्ची शोर मचाने लगी तो वह भाग निकला। बच्ची ने मां से आरोपी नीरज की हरकतों की जानकारी दी। बच्ची के पिता ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। दूसरी तरफ घटना की गंभीरता को देखते हुए थोड़ी ही देर में लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी, एसीपी कैंट और एडीसीपी वरुणा जोन के साथ डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह भी मौके पर पहुंची। बच्ची के मां-बाप से पुलिस अफसरों ने घटना की जानकारी ली और आरोपी नीरज की खोजबीन शुरू कराई। पता लगा कि वह घर छोड़ कर भागा हुआ है। पुलिस नीरज के मां-बाप और बहन से उसके बारे में पूछताछ की। कुछ घंटे के प्रयास के बाद उसे इलाके से ही पकड़ लिया गया।