Varanasi: बनारस रेलवे स्टेशन रविवार की दोपहर एक अभूतपूर्व और मानवीय घटना का साक्षी बना, जब स्टेशन के व्यस्त फुटओवर ब्रिज पर एक महिला यात्री ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने पर रेलवे स्टाफ की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता ने न सिर्फ एक जीवन को सुरक्षित जन्म दिया, बल्कि संकट के समय सेवा भाव का आदर्श भी प्रस्तुत किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान पूजा, पत्नी संतोष गुलरिया के रूप में हुई है, जो ग्राम गोल्ड रहिया, थाना महोली, जिला सीतापुर की निवासी हैं। पूजा अपने पति के साथ यात्रा कर रही थीं, तभी लगभग दोपहर 1 बजे उन्हें फुटओवर ब्रिज पर चढ़ते समय अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पहुंचे कर्मचारी
स्थिति को गंभीर होते देख वहां तैनात स्टेशन मास्टर, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान, C&W विभाग के कर्मचारी और स्टेशन पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और सहायता शुरू की।

Varanasi: संयुक्त प्रयास ने दिया स्वस्थ्य बच्चे को जन्म
रेलवे टीम ने बिना देर किए महिला के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाकर आपातकालीन प्रसव की व्यवस्था संभाली। चिकित्सकीय सहायता और कर्मचारियों (Varanasi) की सक्रियता के चलते पूजा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। मां और नवजात को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई और आगे की देखरेख के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

इस घटना (Varanasi) को देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली और रेलवे स्टाफ की तत्परता की खुले दिल से सराहना की। कई यात्रियों ने कहा कि इस तरह की मानवीय सेवा ही रेलवे जैसी संस्थाओं को जनमानस से जोड़ती है।
इसे लेकर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और भलाई है। यह घटना दर्शाती है कि हमारी टीम आपातकालीन स्थितियों में किस तरह से तुरंत सक्रिय होती है। सौभाग्य से मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।