वाराणसी। महामना की बगिया में दीक्षा प्राप्त करना ही किसी तमगे से कम नहीं। साथ में यदि सोने का मेडल मिले तो खुशी का पारावार नहीं रहता। शनिवार को बीएचयू के 103वें दीक्षांत {BHU Convocation Ceremony} में मेधावियों के चेहरे की आभा इन पदकों से सुनहली हो गई थी। स्वतंत्रता भवन सभागार के मुख्य समारोह में 27 मेधावियों को चांसलर और बीएचयू मेडल दिए गए। इसके नौ संकायों में दीक्षांत {BHU Convocation Ceremony} आयोजित कर पदक और उपाधियां बांटी गईं। खचाखच भरे स्वतंत्रता भवन सभागार में शनिवार की सुबह ठीक 10 बजे दीक्षांत की धुन बजने लगी।

विद्या परिषद और वरिष्ठ आचार्यों के साथ कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन मुख्य अतिथि चीफ गेस्ट भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय सूद के साथ पहुंचे। राष्ट्रगान और कुलगीत के बाद अतिथि मंचासीन हुए। कुलपति ने समारोह {BHU Convocation Ceremony} आरंभ करने की घोषणा की। स्वागत भाषण के बाद कुलपति ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को संकल्प दिलाया। इसके बाद कुलसचिव ने एक-एक कर मेधावियों के नाम पुकारे। कुलपति और चांसलर जस्टिस डॉ. गिरिधर मालवीय के साथ मुख्य अतिथि अजय सूद ने उन्हें मेडल और डिग्रियां दीं।

मेडल वितरण {BHU Convocation Ceremony} के बाद कुलपति ने छात्रों को वेदों की सीख और महामना की तपोभूमि बीएचयू से मिले ज्ञान और संस्कार का देशहित में इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि सच की राह भले ही कठिन होगी मगर इसपर चलने वाले को सफलता मिलनी तय है।

6 साल बाद BHU Convocation Ceremony में शामिल हुए चांसलर
स्वतंत्रता भवन सभागार में 103वां दीक्षांत समारोह {BHU Convocation Ceremony} का आयोजन किया गया। इसमें पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और विश्वविद्यालय के चांसलर जस्टिस डॉ. गिरिधर मालवीय और उनकी पत्नी कांता मालवीय व्हील चेयर से पहुंचे। डॉ. गिरिधर मालवीय 4 साल से लगातार बीमार चल रहे हैं। काफी अस्वस्थता के बाद वह 6 साल बाद दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उन्होंने 27 मेधावियों को 31 मेडल दिए।

31 गोल्ड मेडल में से 21 मेडल बेटियों के नाम
मेडल पाने वालों में 67% गोल्ड मेडल्स छात्राओं के नाम हैं। यानी कि 31 गोल्ड मेडल में से 21 मेडल बेटियों के नाम है। 27 गोल्ड मेडलिस्टों में से 18 छात्राएं हैं। 3 गोल्ड मेडल पाने वाली छात्रा सुश्री ने कहा, वह आगे चलकर सितार वादिका बनना चाहती हैं। अगले 3 दिन तक 140 से ज्यादा विभागों के कुल 14,600 छात्र और छात्राओं को उपाधियां दी जाएंगी। इसमें {BHU Convocation Ceremony} कुल करीब 50 घंटे लगेंगे। वहीं, कुल 539 मेडल और प्राइज दिए जाएंगे।

इसके अलावा, सबसे प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल चांसलर, राजा विभूति नारायण सिंह और यूनिवर्सिटी मेडल {BHU Convocation Ceremony} भी 2 छात्राओं भद्रा प्रिया और सुश्री को ही दिए गए। दीक्षांत समारोह {BHU Convocation Ceremony} के पहले दिन यानि पीएचडी की 986, एम फ़िल की 29 और डी लिट की भी 3 उपाधियां दी गई। सबसे ज्यादा डिग्री आर्ट फैकल्टी को 4334, दूसरे पर सोशल साइंस 3598 और तीसरे पर साइंस फैकल्टी 2158 को दी गई। सबसे कम 18 डिग्रियां वेटनरी साइंस में दी गई।

इन मेधावियों को मिला गोल्ड मेडल्स
- भद्रप्रिया – स्नातकोत्तर में सर्वाधिक अंकों के लिए चांसलर मेडल, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में सर्वाधिक अंक के लिए महाराज विभूति नारायण सिंह गोल्ड मेडल और एमपीए में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- सुश्री – स्नातक विषयों में सर्वाधिक अंक के लिए चांसलर मेडल, स्नातक अंतिम वर्ष में सर्वाधिक अंक के लिए महाराज विभूति नारायण सिंह गोल्ड मेडल और बीपीए में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- अमन सिंह – आचार्य में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- विमलेश कुमार शुक्ला – शास्त्रत्त्ी में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- दक्षिता – बीएससी जियोलॉजी में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- अनुप्रिया यादव – एमएससी बॉटनी में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- सौरभ शुक्ला – एमएससी कृषि एग्रो फौरेस्ट्री में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- अपूर्वा प्रियदर्शिनी – बीएससी कृषि में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- वंशिका बंसल – एमएससी बायो स्टेटिस्टिक्स में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- अनुष्का मौर्या – बीएससी नर्सिट में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- सरिता गुप्ता – बीफार्मा आयुर्वेद में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल

- आयुषी शर्मा – बीडीएस में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- महाजन अर्जुन दीपक – एमडीएस में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- अमन कुमार त्रिवेदी – एमए संस्कृत में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- श्रेया शुक्ला – बीए संस्कृत में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- तन्वी वाजपेयी – एमए साइकोलॉजी में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- अभिनव यादव – बीए ऑनर्स भूगोल में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- आद्रिका – बीकॉम में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- योगिता बजाज – एमकॉम में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- साक्षी काडियन – एमबीए में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- पल्लवी दास – बीएड में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- शिवानी – एमए शिक्षा में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- जागृति मिश्रा – बीएएलएलबी में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- मनीषा बटवाल – एलएलएम में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- चंदन सिंह – बीएफए एप्लाइड आर्ट्स में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- सत्यम त्रिपाठी – एमएफए एप्लाइड आर्ट्स में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल
- प्रणव कुमार त्रिपाठी – बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस में प्रथम स्थान के लिए बीएचयू मेडल