Varanasi: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों के अनुपालन में कमिश्नरेट पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंका थाना पुलिस ने गुरूवार को एक लूटी गई पिकअप वाहन से करीब 10 लाख रुपये मूल्य की 120 पेटी अवैध शराब बरामद की है। वाहन से दो शराब तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। यह पिकअप बिहार के गया जनपद से लूटी गई थी, जिस पर पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश, काशी जोन के पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त तथा एसीपी भेलूपुर के मार्गदर्शन में लंका थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई।
Varanasi: अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने दी जानकारी
इस मामले को लेकर अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन टी सरवरण ने बताया कि लंका पुलिस टीम (Varanasi) को एक मुखबिर से सूचना मिली कि बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप एक पिकअप वाहन में लदी है, जो नेशनल हाईवे से होकर गुजरेगी। सूचना मिलते ही लंका पुलिस ने नुआंव पुल के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में 50 पेटी अंग्रेजी शराब और 70 पेटी किंगफिशर बियर की बरामद हुई। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरबाज अंसारी और चन्दन कुमार साहनी, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है।
लंका पुलिस (Varanasi) द्वारा की गई इस कार्रवाई को कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।