वाराणसी (varanasi) में शनिवार रात तेज रफ्तार बाइक रेसिंग ने एक युवक की जान ले ली। हादसा सारनाथ स्थित पुराना पुल नाले की पुलिया के पास हुआ, जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और बाइक सवार दोनों युवक नाले में गिर गए। इस दुर्घटना में 21 वर्षीय सूर्या चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक, 19 वर्षीय मक्खन, गंभीर रूप से घायल हो गया।
varanasi: लोगों की मदद से पुलिस ने युवकों को बाहर निकाला
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस (varanasi) मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को नाले से बाहर निकाला। उन्हें तत्काल पंडित दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सूर्या चौहान को मृत घोषित कर दिया। मक्खन का इलाज जारी है, उसे सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया, जो अस्पताल पहुंचकर शव से लिपटकर रोते-बिलखते रहे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब 2:30 बजे 6-7 युवक 3-4 बाइकों पर आशापुर से पुराना पुल की ओर तेज गति से रेस कर रहे थे। रेस के दौरान पल्सर सवार एक बाइक पुलिया से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक 10 फीट गहरे नाले में जा गिरा।
पुलिस (varanasi) के अनुसार, मृतक युवक सूर्या चौहान बजरडीहा, थाना भेलूपुर का निवासी था, जबकि घायल मक्खन खोजवां, रामलीला मैदान का रहने वाला है। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि बाइक रेसिंग के दौरान हुए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, और मामले की जांच जारी है।
Comments 1