Varanasi: गौशाला और यादवों पर दिए अखिलेश यादव के बयान के खिलाफ भाजपा में आक्रोश है। इसी बीच शनिवार को चितईपुर चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने पुतले की जूते और चप्पल से जमकर पिटाई की। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश का बयान अस्वीकार्य है। पूर्व मुख्यमंत्री की जुबान से इस तरह की बातें शोभा नहीं देतीं।
Varanasi: एमएलसी हंसराज बोले – माफ़ी मांगें अखिलेश
एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव के इस तरह के बयान की कड़ी निंदा करता हूं। वह स्वयं यादव समाज से हैं, ऐसी अनर्गल बातें पूर्व मुख्यमंत्री के मुंह से अच्छी नहीं लगती हैं। सपा अध्यक्ष अपने बयान को तत्काल वापस लेते हुए जनता से माफ़ी मांगें।

पुतला दहन कार्यक्रम में रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर अपना विरोध दर्ज कराया।