Varanasi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सुबह 8 बजे से ही मतगणना जारी है। ऐसे में जिस प्रकार के रुझान सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए NDA गठबंधन तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है। ऐसे में पुरे देश में जश्न का माहौल है। बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है।


Varanasi: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
इसी कड़ी में वाराणसी (Varanasi) जहाँ से बीजेपी से लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी चुनावी मैदान में है। अब तक के रुझानों के अनुसार नरेन्द्र मोदी अपने प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को पीछे करते हुए काफी आगे चल रहे हैं। ऐसे में वाराणसी में तीसरी बार बीजेपी के जीत को देखते हुए BJP कार्यकर्ताओं ने जश्न मानना शुरू हो गया है। भाजपा काशी क्षेत्र पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में जश्न मनाया गया।



BJP कार्यकर्ताओं संग काशी की जनता ने इस मौके पर होली व दीपावली मनाया। उत्साहित लोगों ने अपने-अपने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीर लेकर उन्हें मिठाई खिलाया। वहीं अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान सभी लोगों ने जमकर आतिशबाजी (Varanasi) की और ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकते नजर आये। हालांकि अभी तक पुरे नतीजे नहीं आये हैं लेकिन जो रुझान आया है उसे देखते हुए सभी लोग बेहद खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं।




Comments 1