Varanasi: वाराणसी में एक मुद्दा इस वक़्त जो चर्चा का विषय बना हुआ है वो है शहर दक्षिणी के भाजपा विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी का बिंदु माधव वार्ड में स्थित ‘धरहरा मस्जिद’ में जाकर सफाई करना। करीब एक घंटे तक सफाई अभियान चलाया। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी 11 अप्रैल के वाराणसी आ रहे हैं और ऐसे में पुरे शहरभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जब दक्षिणी डॉ. नीलकंठ तिवारी बिंदु माधव वार्ड में सफाई अभियान चला रहे थे तब इस दौरान वह अपने समर्थकों के साथ धरहरा मस्जिद पहुंच गए।

बिंदुमाधव वार्ड (Varanasi) में सफाई अभियान के तहत पहले पंचगंगा घाट और फिर वार्ड की गलियों में झाड़ू लगाने के बाद विधायक सीधे धरहरा मस्जिद पहुंच गए। मस्जिद की सीढ़ियों से लेकर अंदर के परिसर तक उन्होंने और उनके समर्थकों ने साफ-सफाई की। झाड़ू लगाने के बाद परिसर को पानी से भी धोया गया। विधायक ने कहा कि वार्ड में सफाई की तो यहां भी सफाई कर दी।

Varanasi: मस्जिद में गूंजे हर-हर महादेव के जयघोष
इतना ही नहीं, इस दौरान मस्जिद में पीएम मोदी जिंदाबाद, सीएम योगी जिंदाबाद और हर हर महादेव के नारे भी गूंजते रहे। विधायक ने पहले मुख्य नमाज पढ़ने वाले स्थल पर झाडू लगाना शुरू किया। उनके साथ समर्थक भी झाडू लगाने में जुट गए। मस्जिद परिसर (Varanasi) के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक झाडू लगाई। इसके बाद समर्थकों ने पूरे स्थल को धुला। विधायक ने करीब 1 घंटे तक परिसर का निरीक्षण भी किया। मस्जिद परिसर में सफाई के दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मी, एएसआई के अधिकारी और मस्जिद से जुड़े लोग परिसर से बाहर चले गए।
डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा, “हमारे विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चल रहा है। जहां भी गंदगी दिख रही है, वहां सफाई की जा रही है। मस्जिद भी उसी का हिस्सा है। स्वच्छता किसी धर्म की सीमा में नहीं बंधी होती।”

धरहरा मस्जिद का इतिहास
धरहरा मस्जिद, जिसे आलमगीर मस्जिद भी कहा जाता है, इसका निर्माण मुगल शासक औरंगज़ेब ने 1669 में कराया था। यह स्थल ऐतिहासिक और धार्मिक दोनों ही दृष्टियों से संवेदनशील माना जाता है। इतिहास यह भी कहता है कि वाराणसी (Varanasi) ,में औंरंगजेब ने यहाँ मंदिर को तुड़वाकर इस मस्जिद की स्थापना की थी और ऐसे में भी यह स्थान बेहद संवेदनशील बन जाता है। वर्तमान में मस्जिद की देखरेख भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधीन है और इस स्थल को लेकर दो मामले अदालत में विचाराधीन हैं।
Comments 1