Varanasi: ठंड ने धीरे-धीरे पूरे देश में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन की अपेक्षा रात में सर्दी का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। ऐसे में गरीब, बेसहारा और लाचार लोग ठिठुरती रातों में जीवनयापन करने को मजबूर हैं। इन्हीं जरूरतमंदों की मदद के लिए काशी के मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महंत स्वामी श्री प्रेम स्वरूप दास जी के सौजन्य से, स्वर्गीय मिथलेश जायसवाल की स्मृति में, सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब ने कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

Varanasi: मजबूर बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाना ही है उद्देश्य
संस्था के अध्यक्ष और समाजसेवी मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में, उपाध्यक्ष अनिल केसरी और अन्य सदस्यों ने नीचीबाग के संकट दहन हनुमान जी मंदिर (Varanasi) के पास गरीबों के बीच कंबल बांटे। इस पहल का उद्देश्य सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाना था।
मुकेश जायसवाल और अनिल केसरी ने आशा व्यक्त की कि अन्य समाजसेवी संस्थाएं भी इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी। साथ ही, मुकेश जायसवाल ने नगर निगम प्रशासन से अपील की कि मौसम विभाग (Varanasi) के कड़ाके की सर्दी के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए, शहर के विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरों और अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए। यह प्रयास गली-कूचों और सड़कों पर रात गुजारने वाले असहाय लोगों को सर्दी से राहत पहुंचाने में मदद करेगा।
Comments 1