Varanasi: राजातालाब क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जहां दो पुत्रों ने मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Varanasi: जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच का नेतृत्व एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। उनके साथ प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा और चौकी प्रभारी विपिन कुमार पांडेय सहित राजातालाब पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच में जुटी पुलिस ने घटना के पीछे के कारणों की गहराई से पड़ताल शुरू कर दी है।
गिरफ्तार किए गए दोनों पुत्रों को मेडिकल परीक्षण के लिए आराजी लाइन स्थित सीएचसी भेजा गया। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने (Varanasi) की प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस ने घटना से जुड़े अन्य साक्ष्य और प्रमाणों की तलाश भी तेज कर दी है।
Comments 1