Bomb Threat: हाल ही में दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद एक और बड़ी खबर सामने आई है, इस खबर से चारों-ओर सनसनी फ़ैल गई है. दरअसल, मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस थ्रेट के बाद तत्काल प्रभाव से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कराई गई।
टिशु पेपर पर लिखा- Bomb गुड बाय
इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी और बम स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंचे। विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। जब अधिकारियों ने फ्लाइट की जांच की तो इस दौरान विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला। जिसपर लिखा था- BOMB गुड बाय।
डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने बताया कि बुधवार की दोपहर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-10023 को धमकी मिली. यह विमान मुंबई से वाराणसी आ रहा था। तभी फ्लाइट के क्रू मेंबर ने कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसमें बम (Bomb Threat) होने की सूचना दी। फ्लाइट वाराणसी के हवाई सीमा के समीप थी और ऐसे में प्रशासन ने तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू करते हुए इसकी लैंडिंग कराई।
आसपास के इलाके को किया गया सील
बता दें कि फ्लाइट में 182 यात्री सवार थे. विमान का वाराणसी एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया और उसे पार्किंग (हैंगर) में खड़ा करवा दिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालते समय उनको स्कैनर से गुजारकर अराइवल लाउंज में लाया गया। फ्लाइट के आसपास का इलाका पूरी तरह से सील कर दिया गया।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी जाने वाली हमारे एक विमान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। इसकी सूचना बम स्क्वॉड को तुरंत दी गई और आवश्यक सुरक्षा उपाय करते हुए विमान की सुरक्षित तरीके से लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि जांच के बाद इसे अफवाह माना गया।

