Varanasi Breaking: वाराणसी शहर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मान मंदिर घाट पर नौका विहार करते हुए अचानक से यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। घाट पर मौजूद लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सुचना मिलते ही तत्काल मौके पर जल पुलिस प्रभारी और एनडीआरएफ की टीम पहुंची और उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया। टीम की त्वरित कार्रवाई के चलते एक बड़ा हादसा टल गया और सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।


Varanasi Breaking: मान मंदिर घाट पर हुई बड़ी घटना
ये घटना वाराणसी (Varanasi Breaking) मान मंदिर घाट पर एक बड़ी नाव के छोटी नाव से आपस में टकराने से हुई। हालाँकि पहले खबर यह चल रही थी कि नाव में कुल 58 लोग सवार थे और ऐसे में पुरे क्षेत्र व सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर हडकंप मच गया। लेकिन जब खबर की पुष्टि हुई तो यह जानकारी मिली कि बड़े नाव जिसमें 58 लोग सवार थे वह जाकर एक छोटी नाव से टकरा गयी।
ऐसे में वह छोटी नाव पलट गयी और उसमें सवार 6 लोग पानी में गिर गये। हालाँकि सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखा था। सभी जोर-जोर से चिल्लाने लगे। जिसके बाद जल पुलिस और NDRF टीम के सहयोग से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इसके बाबत अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड आर्डर) एस. चिनप्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि मान मंदिर घाट पर दो नाव एक बड़ा और एक छोटा आपस में टकरा गयी। बड़े नाव में 58 और छोटे नाव में 6 लोग थे। दोनों नाव के आपस में टकराने से छोटी नाव पलट गयी। नाव पलटने से उसमें सवार 6 लोग पानी में गिर गये। जिन्हें जल पुलिस और NDRF की टीम (Varanasi Breaking) ने तत्परता दिखाते हुए सभी को बचा लिया। सभी लोग सुरक्षित है। वहीं बड़े नाव के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसपर स्रट्रिक्ट एक्शन लिया जायेगा।
बता दें कि घटना के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, डीसीपी काशी ज़ोन गौरव बंसवाल, एडिसीपी काशी टी. सरवरणन और अपर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड आर्डर) एस. चिनप्पा भी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना से सम्बंधित सभी जानकारी ली। वहीं घटना को लेकर वाराणसी कमिश्नेरेट (Varanasi Breaking) की पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है। उनके द्वारा ओवरलोडिंग को लेकर चेतावनी जारी की गयी है। वहीं ड्रोन से घाटों पर नजर राखी जाएगी। ताकि इस प्रकार की घटना भविष्य में ना घटित होने पाए।



Comments 1