Varanasi Breaking: बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में रविवार को दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी और उनके स्टाफ पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बाइक सवार तीन बदमाशों ने व्यापारी विकास (24) और उनके पिता सियाराम (43) को गोली मारकर 22 हजार रुपये नकद और चांदी के आभूषण लूट लिए।
Varanasi Breaking: जांच में जुटी पुलिस
गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस (Varanasi Breaking) ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए हैं और कमिश्नरेट में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसीपी और एडीसीपी भी मौके पर पहुंचे और दो थानों की फोर्स के साथ छानबीन में जुट गए हैं।

