Varanasi: बड़ागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नहर की पुलिया के नीचे फेंके गए इस शव के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे। हमलावरों ने पहचान छिपाने के लिए महिला का सिर और चेहरा पत्थरों से कूच दिया था।
सुबह खेत की ओर जा रहे एक युवक ने पुलिया के नीचे खून और शव पड़ा देखा। उसने तत्काल गांव में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के शरीर से सभी जेवर गायब थे, जिससे लूट की आशंका भी जताई जा रही है।
Varanasi: फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
एडीसीपी आकाश पटेल की अगुवाई में फोरेंसिक टीम ने अहरक नहर पुलिया पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। फिंगरप्रिंट लिए गए, लेकिन महिला की पहचान के संबंध में कोई ठोस दस्तावेज नहीं मिला। महिला पुलिसकर्मी (Varanasi) ने शव की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ।
एडीसीपी ममता रानी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस टीम को निर्देश दिए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने महिला की तस्वीर सोशल मीडिया ग्रुप और आसपास (Varanasi) के गांवों में साझा कर उसकी पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है।
पुलिस इस हत्याकांड के पीछे के कारणों और हमलावरों की पहचान करने के लिए जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अन्य एंगल की भी पड़ताल की जा रही है। वाराणसी पुलिस (Varanasi) ने आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
Comments 1