Varanasi: कैंट थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस के आसपास के इलाके में रविवार को तब हड़कंप मच गया, जब पीडब्ल्यूडी और प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए वहां पहुंची। प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्किट हाउस परिसर में स्थित लाट शाही मजार के आसपास के अवैध कब्जे को हटवा दिया। वहीं उन्होंने मजार साइड के अन्य दस्तावेजों को कमेटी से मांगा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान एडीएम सिटी, पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।


Varanasi: प्रशासन ने पहले ही दे दिया था नोटिस
प्रशासन के अनुसार मजार के मुख्य भवन को नहीं छुआ गया, लेकिन उसके आस-पास बने अवैध अतिक्रमण को जमींदोज किया गया। उनका कहना है कि यह अतिक्रमण बिना अनुमति के किया गया था, जिस पर पहले ही प्रशासन (Varanasi) की ओर से नोटिस जारी किया गया था। यह कार्रवाई पहले से तय प्रक्रिया के तहत की गई है। अवैध निर्माण को हटाने के लिए समय पर चेतावनी दी गई थी, बावजूद इसके कब्जा नहीं हटाया गया, जिस कारण प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा।


इस कार्रवाई को लेकर PWD के एक्सियन के.के. सिंह ने बताया कि मजार के आसपास के अवैध कब्जों को हटाया गया है। इसके साथ ही मजार साइड के अन्य दस्तावेजों को भी हमने मांगा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। स्थानीय प्रशासन (Varanasi) ने साफ किया है कि अवैध कब्जे को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने किसी भी प्रकार के अफवाहों में ना पड़ने की भी बात कही है।