Varanasi: मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा में शनिवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्रयागराज से आ रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर लहरतारा चौराहे के पास सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में फुलवरिया निवासी लक्ष्मी सिंह की बस की चपेट में आने से मौत हो गई।
Varanasi: नशे में था बस ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस प्रयागराज से कैंट जा रही थी, लेकिन चालक या तो नशे में था या उसे मिर्गी का दौरा पड़ा, जिससे वह बस पर नियंत्रण खो बैठा। लोगों ने बस रोकने के लिए चिल्लाया, लेकिन चालक ने वाहन को और तेज कर दिया।

यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
बस के अनियंत्रित होते ही कई यात्री जान बचाने के लिए चलते वाहन से कूद गए, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कंडक्टर ने बस रोकने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा।
Highlights
हादसे की सूचना मिलते ही मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव और एसीपी रोहनिया संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया।