Varanasi: वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में एक शादी की खुशियां उस वक़्त मातम में बदल गईं जब खाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने बड़े हादसे का रूप ले लिया। मंडुवाडीह क्षेत्र के पहाड़ी गांव से निकली बारात चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव पहुंची थी। शादी की रौनक के बीच शनिवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया।
पनीर ना मिलने पर युवक ने दिया घटना को अंजाम
दरअसल, शादी समारोह में गांव का ही एक युवक धर्मेंद्र यादव खाना खाने पहुंचा था। उसने बार-बार पनीर की मांग की। जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह आपा खो बैठा और लड़की के पिता से विवाद कर बैठा। बात इतनी बढ़ गई कि अपमानित महसूस कर युवक ने बदला लेने की ठान ली और गुस्से में अपना टेम्पो ट्रैवलर ले आया। जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक ने मंडप (Varanasi) में तेज रफ्तार से गाड़ी चढ़ा दी।
Varanasi: मंडप में दौड़ाता रहा टैम्पो
जहाँ बैठे और खाना खा रहे मेहमानों पर गाड़ी दौड़ाते हुए उसने चारों ओर तबाही मचा दी। हादसे में दूल्हे के पिता विनोद यादव, दुल्हन के चाचा समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद शादी समारोह में कोहराम मच गया। चीख-पुकार के बीच कार्यक्रम रुक गया और मंडप में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रात भर शादी टली रही। रविवार सुबह स्थानीय लोगों और पुलिस के हस्तक्षेप से विवाह सम्पन्न कराया गया। मुगलसराय (Varanasi) कोतवाली के इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र यादव घटना के बाद टेम्पो ट्रैवलर समेत फरार हो गया। आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। दुल्हन के पिता राजनाथ यादव की तहरीर पर पुलिस (Varanasi) ने धर्मेंद्र यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।