Varanasi: महाकुंभ 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की गाड़ियों के ठहराव के लिए हरहुआ स्थित कृषक इंटर कॉलेज में बनाए गए अस्थायी बस अड्डे का सोमवार को उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में एडीजी वाराणसी ज़ोन पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस. रामलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. एस. चिनप्पा ने फीता काटकर बस अड्डे का विधिवत शुभारंभ किया।
श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर
उप परिवहन आयुक्त और आरटीओ शिखर ओझा ने कार्यक्रम में तीनों अधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके बाद श्रद्धालुओं से भरी बस, टेम्पो और ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रूट चार्ट, गाड़ियों की रेट लिस्ट, सहायता केंद्र, मेडिकल टीम और फायर सिस्टम सहित सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

एडीजी ने दिया शालीनता का संदेश
एडीजी पीयूष मोर्डिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सभी कर्मचारी, चाहे वे बस में चाय बेचने वाले हों, चालक, कंडक्टर, सफाईकर्मी, या यातायात विभाग और पुलिस अधिकारी, सभी को भाषा और व्यवहार में शालीनता रखनी होगी। उन्होंने कहा, “महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सात्विक वातावरण यहीं से अनुभव होना चाहिए। किसी की भावनाएं आहत न हों, इसका सभी को ध्यान रखना होगा।”
सुविधाजनक मॉडल बस स्टैंड
आरटीओ शिखर ओझा ने बताया कि यह मॉडल बस स्टैंड श्रद्धालुओं की सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यहां सहायता केंद्र, मेडिकल टीम और फायर सिस्टम जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए रूट चार्ट और गाड़ियों की दर सूची भी उपलब्ध कराई गई है।

अधिकारियों का अवलोकन
तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बस अड्डे पर मौजूद सहायता केंद्र, मेडिकल टीम, फायर सिस्टम और अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।