Varanasi: ट्रेनों और स्टेशन पर चोरी और गुम हुए 111 मोबाइल सेट वाराणसी कैंट जीआरपी ने रेल यात्रियों को लौटाया। अपने मोबाइल पाकर यात्रियों के चेहरे खिल गए। कैंट जीआरपी के अनुसार बरामद मोबाइल की कीमत 25 लाख रूपये हैं। इन मोबाइल को कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने रविवार को लौटाया। मोबाइल पाकर यात्रियों ने खुशी जताई।
Varanasi: कैंट GRP ने यात्रियों को लौटाया मोबाइल
कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि सर्विलांस सेल के अथक प्रयास के चलते यात्रियों के मोबाइल बरामद किए गए। कोर्ट के आदेश पर इन मोबाइल को उनके मालिक तक पहुंचाया जा रहा है। कैंट जीआरपी थाने पहुंचे 35 लोगों को मोबाइल सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो माह से लेकर छह माह के इन मामलों में मोबाइल की बरामदगी हुई। गुवाहाटी, असम, बिहार, कोलकाता, कर्नाटक, दिल्ली आदि शहरों से इन मोबाइल को बरामद किया गया है।
वाराणसी की रहने वाली मुस्कान ने बताया कि मेरा मोबाइल कैंट स्टेशन से अप्रैल 2023 में गायब हुआ था। जब मोबाइल गायब हुआ था तो काफी चिंता हुई थी। मोबाइल में बहुत सारे डॉक्यूमेंट थे लेकिन अब मोबाइल मिल गया है तो मुझे काफी खुशी है उन्होंने कैंट जीआरपी पुलिस को धन्यवाद कहा।