Varanasi: संत रविदास जयंती के अवसर पर नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास की जन्मस्थली पर शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने संत श्रवण दास से मुलाकात की और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान (varanasi) उन्होंने रविदास जयंती पर अवकाश और सनातन बोर्ड के गठन को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा।
रविदास जयंती अवकाश पर सरकार को घेरा
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रविदास जयंती पर अवकाश की मांग की थी, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उनके विरोध के बाद ही अवकाश घोषित किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पहले बैंकों में अवकाश घोषित नहीं किया था, लेकिन बाद में दबाव पड़ने पर इसे लागू किया। इसे संत रविदास के करोड़ों अनुयायियों का अपमान बताया।
उन्होंने महाकुंभ में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारी खर्च के बावजूद अगर 300 किलोमीटर तक लंबा जाम लगेगा तो सवाल उठना लाजिमी है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को वह संसद में उठाते रहेंगे ताकि सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए मजबूर हो।
varanasi: सनातन बोर्ड पर सरकार को दी नसीहत
सनातन बोर्ड के गठन पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार सिर्फ एक वर्ग के लिए कार्य कर रही है, जबकि नौजवानों, महिलाओं और गरीबों के लिए भी बोर्ड बनाए जाने चाहिए, ताकि उन्हें रोजगार, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने संविधान को लेकर बीजेपी पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जब संविधान बना, तब वर्तमान सरकार का कोई व्यक्ति इसका हिस्सा नहीं था। यह संविधान बाबा साहब अंबेडकर और उनके सहयोगियों की देन है, जिसकी वजह से आज हर व्यक्ति (varanasi) को समान अवसर मिल रहा है।