Varanasi: इस वक़्त मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह नमी फिर दोपहर में उमस के बाद शाम होते-होते सिहरन महसूस होने लग रही है। ऐसे में कई इलाकों में धुंध छाई रही। यही हाल बुधवार की सुबह भी मौसम का रहा। हवा में नमी की वजह से दिन में धूप असरदार नहीं रही। शहर की तुलना में ग्रामीण इलाकों में सुबह धुंध अधिक रही। कई जगहों पर दोपहर 12 बजे के बाद धुंध छटी।
Varanasi: शहर से सटे इलाकों का यह है हाल
वहीं मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस नमी का कारण स्थानीय स्तर पर प्रदूषण है। शहर सीमा से सटे लोहता, रोहनिया, सारनाथ, कछवा, चोलापुर (Varanasi) में बुधवार की सुबह अधिक धुंध देखने को मिली। खेतों में भी अन्य दिनों की तुलना में नमी भी ज्यादा रही।
बीएचयू (Varanasi) के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस प्रकार का मौसम आने वाले तीन-चार दिन तक देखने को मिलेगा। वहीं अगले सप्ताह से ठंड बढ़ने के भी आसार हैं। मंगलवार को दर्ज किया गया अधिकतम तापमान औसत से 1।0 डिग्री सेल्सियस से कम होकर बुधवार को 30।6 पहुंच गया। वहीं इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 18।5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Comments 1