Varanasi: गंगा नदी की सफाई और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संकट मोचन फाउंडेशन ने विश्व जल दिवस के अवसर पर क्लीन गंगा मैराथन का भव्य आयोजन किया। यह दौड़ राजघाट से प्रारंभ होकर तुलसी घाट पर समाप्त हुई, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Varanasi: हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ
मैराथन का शुभारंभ संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विशंभर नाथ मिश्रा, राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, और नेशनल एथलीट नीलू मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष धावकों (Varanasi) ने अलग-अलग श्रेणियों में हिस्सा लिया, जिससे आयोजन को और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक और प्रेरणादायक बनाया गया।
राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने अपने संबोधन में कहा, “यह मैराथन समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाने और गंगा की पवित्रता को बनाए रखने के लिए एकजुट प्रयास करने का प्रतीक है।”
दौड़ के अंत में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। हालांकि, इस मैराथन (Varanasi) का मूल उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि गंगा स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना था।
Comments 1