Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के तहत काशी पहुंचे, जहां उन्होंने गंजारी में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं: सीएम योगी
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्टेडियम का ब्लूप्रिंट दिखाया और निर्माण प्रक्रिया की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रोजेक्ट का गहन अध्ययन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद उन्होंने पहले गंजारी में 451 करोड़ रुपये की लागत से कुल 30.66 एकड़ क्षेत्र में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्टेडियम के ड्रेनेज, सड़क कनेक्विटी आदि सिस्टम की जानकारी ली। इस निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में 30000 लोग बैठकर मैच देख सकेंगे।
बता दें कि गंजारी क्रिकेट स्टेडियम के बन जाने पर उत्तर प्रदेश ही नहीं बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का यह सबसे बड़ा केंद्र होगा। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ बैडमिंटन, टेबल टेनिस, तैराकी की भी सुविधा यहां होगी। उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद यह तीसरा स्टेडियम होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर को राजातालाब के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था।
Varanasi: पुलिस लाइन से गंजारी तक सड़क मार्ग से पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री बुधवार शाम हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग से गंजारी पहुंचे। निरीक्षण के बाद, मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक करेंगे, जिसमें कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन, रोपवे परियोजना का लेंगे अपडेट
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने की भी योजना है। इसके अलावा, वे शहर में चल रहे रोपवे परियोजना के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा कर सकते हैं।
Comments 1