Varanasi: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के को-चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद वाराणसी की दीवानी कचहरी में मंगलवार को उत्सव का माहौल देखने को मिला। हाईकोर्ट द्वारा निष्कासन आदेश पर स्टे लगाए जाने की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दीं और इसे न्याय व अधिवक्ता हितों की बड़ी जीत करार दिया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव और सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी के नेतृत्व में वकीलों ने श्रीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी।

Varanasi: अनुचित निष्कासन पर लगी न्याय की मुहर
पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव ने कहा कि त्रिपाठी हमेशा से अधिवक्ता समाज के हक के लिए संघर्षरत रहे हैं। उनका निष्कासन (Varanasi) पूरी तरह से एकतरफा और अनुचित निर्णय था। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस अन्याय पर संविधानिक हस्तक्षेप करते हुए स्टे लगाकर अधिवक्ताओं की लड़ाई को बल दिया है। पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी ने इसे अधिवक्ता समाज की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल श्रीनाथ त्रिपाठी को न्याय दिलाने वाला है, बल्कि पूरे वकील समाज के मनोबल को भी मजबूत करता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, विवेक शंकर तिवारी, विशाल सिंह, डीएन यादव, विनीत सिंह, नरेश यादव, यशपाल यादव, अनुराग द्विवेदी, नितेश सिंह, प्रतीश राय, राकेश तिवारी, मुकेश सिंह, संदीप यादव, रवि तिवारी, चंद्रेश यादव, योगेंद्र सिंह प्रदीप, सतीश यादव, धनंजय यादव, कृष्ण कुमार पटेल पाजी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र यादव, मनोज तिवारी,चंद्रबली पटेल, अजय पाल समेत सैकड़ों अधिवक्तागण शामिल रहे।