Varanasi: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर बुधवार तड़के एक बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक को हल्की चोटें आईं, जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। हादसे के बाद यात्री चीखने चिल्लाने लगे। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दिए। संयोग अच्छा था कि सभी श्रद्धालु बाल-बाल बच गए।

अयोध्या से आ रहे थे वाराणसी
गुजरात के पालनपुर निवासी बस चालक अल्ताफ ने बताया कि वह अपनी बस से श्रद्धालुओं को टूर पैकेज पर घुमाते हैं। बीते 17 दिसंबर को 50 श्रद्धालुओं को लेकर निकले थे। सबसे पहले वह पुष्कर गया और वहां से जयपुर, मथुरा, दिल्ली, हरिद्वार होते हुए अयोध्या पहुंचा। अयोध्या में श्रद्धालुओं को दर्शन और भ्रमण कराने के बाद वह उन्हें लेकर मंगलवार रात में अयोध्या से वाराणसी के लिए निकला था। बस चालक बस लेकर हरहुआ रिंग रोड चौराहे (Varanasi) पर पहुंचा था।
इसी दौरान राजातालाब से संदहा की तरफ जा रहे ट्रक को बस ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। वहीं बस का दूसरा चालक सागर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायल सागर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद दूसरी बस बुलाकर श्रद्धालुओं को शहर के लिए भेजा गया।

स्ट्रीट और ट्रैफिक लाइट न जलने से आए दिन हो रहे हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि रिंग रोड चौराहे पर स्ट्रीट लाइट लगे हैं लेकिन रात में अक्सर स्ट्रीट लाइट नहीं जलती है। वहीं पिछले कुछ महीनो से ट्रैफिक लाइट भी बंद है। ट्रैफिक लाइट बंद होने के चलते वाहन चालकों को जानकारी नहीं हो पाती है। ऐसे में रिंग रोड चौराहे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं।

Varanasi: मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया
बस में सवार यात्री गुजरात के पालनपुर निवासी थे। दुर्घटना के तुरंत बाद प्रशासन की मदद से दूसरी बस की व्यवस्था कर यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और ट्रैफिक व्यवस्था (Varanasi) बहाल की।

Comments 1