वाराणसी (Varanasi) में गुरूवार की सुबह उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीन नकाबपोश बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
Varanasi: ये है पूरा मामला
दरअसल, यह घटना वारणसी (Varanasi) के सारनाथ थाना क्षेत्र की है। जहाँ 54 साल के महेंद्र गौतम बुद्धा जो कि एक कॉलोनाइज़र (प्रॉपर्टी डीलर) थे, वह बाइक से साइड पर जा रहे थे। इस दौरान तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया। उनकी बाइक को ओवरटेक करते हुए तमंचा कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही वह बाइक से गिर पड़े लेकिन इसके बाद भी बदमाशों ने दो राउंड और फायरिंग की।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग तत्काल दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक महेंद्र की मौत हो चुकी थी। एक गोली मृतक महेंद्र के गर्दन में और दूसरी गोली बाइक पर लगी। घटना को अंजाम देने के के बदमाश रिंग रोड की तरफ फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार समेत पुलिस के कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस (Varanasi) पूरे इलाके में घेराबंदी करके बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही है।
महेंद्र गौतम बुद्धा शहर के निवासी रहे और उनके पिता श्यामनाथ आरटीओ थे। गुरूवार की सुबह महेंद्र बुद्धा शहर से अरिहंत नगर कॉलोनी अपने काम से बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनका पीछा कर उनकी कनपटी पर गोली मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना सुबह के करीब 9 बजे के की है, जब मृतक महेंद्र अपनी बाइक से कॉलोनी में आए थे और मोबाइल से बात कर रहे थे। स्पीड ब्रेकर के चलते उनकी बाइक की रफ़्तार धीमी थी। इसी दौरान तीन बाइक सवार बदमाशों (Varanasi) ने उन्हें गोली मार दी। सभी के चेहरे ढके हुए थे। इसके बाद जब आसपास के लोग चिल्लाने लगे तो वह पिस्टल लहराते हुए वहां से फरार हो गए।